हद हो गई: “बिजली बिल कम करा दूंगा” जेई ने युवती की झांसे में लेकर किया दुष्कर्म,फिर बनाया VIDEO
It's too much: "I will reduce the electricity bill" JE lured the girl and raped her, then made VIDEO

क्राइम न्यूज। पहले अनाप सनाप बिजली बिल भेजो फिर उससे सुधरवाने के नाम पर दफ्तर के चक्कर लगाओ, फिर अफसर से फरियाद करो सब करने के बाद अंत में चढ़ावा दो।इस तरह की घटनाएं तो सुने होंगे पर हद तो तब हो गई जब बिजली बिल कम करने को लेकर एक महिला के साथ यौन संबंध की मांग की गई। फिर दुष्कर्म कर लिया गया।
ताजा मामला यूपी का है जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने बिजली बिल ठीक करवाने के लिए बिजली निगम के जेई से संपर्क किया। जेई ने झांसे में लेकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया।फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया।
घटना 9 नवंबर को जनपद के पुरानी बस्ती की बताई जा रही है।जब पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना हैं कि इस मामले पर अनुसंधान की कारवाई जारी है। जो भी दोषी होंगे कारवाई की जाएगी।
क्या है मामला
शिकायतकर्ता महिला ने बिजली निगम के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) रविंद्र कुमार पर एक महिला ने बिजली बिल कम कराने के बहाने बुलाकर अश्लील हरकत और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर जेई के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे इसी घटना का बताया जा रहा है !!
युवती की शिकायत पर पुलिस पुरानी बस्ती थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। महिला ने आरोप लगाया कि उसने बिजली बिल ठीक करवाने के लिए बिजली निगम के जेई से संपर्क किया। जेई ने झांसे में लेकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया !