यही है 1 करोड़ का खूंखार नक्सली चलपति, नक्सली की पूरी बटालियन चलती थी साथा, 10 नक्सली कमांडर के घेर में रहता था.. जानिये उसके बारे में..

This is the dreaded Naxalite Chalapati worth Rs. 1 crore, he used to run the entire battalion of Naxalite, used to live in the circle of 10 Naxalite commanders.. Know about him..

Naxal Attack: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के खूंखार नक्सली समेत 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मंगलवार को हुए मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रताप रेड्डी रामचंद्रा उर्फ चलपति को मार गिराया गया है। ऑपरेशन में अब तक 16 नक्सलियों को ढेर किया गया है। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

बहुत खूंखार नक्सली था चलपति

पुलिस के मुताबिक नक्सली प्रताप रेड्डी रामचंद्रा उर्फ चलपति पर एक करोड़ रूपये का इनाम था. गरियाबाद के एसपी निखिल रखेचा ने कहा कि बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए गए हैं। जिनमें एसएलआर राइफल की तरह ऑटोमैटिक वेपन भी शामिल हैं. अभी भी भालूडिग्गी की पहाड़ियों में मुठभेड़ जारी है।एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। चलपति नक्सलियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य था। सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार भी बरामद किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद के ख़िलाफ़ बड़ी जीत बताया है।

नक्सलियों का पूरा दस्ता चलता था चलपति के साथ 

चलपति पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह नक्सलियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य था और उसे देश के सबसे ख़तरनाक नक्सली कमांडरों में गिना जाता था। चलपति छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। इससे पता चलता है कि वह कितना खूंखार था। जानकारी के मुताबिक चलपति के साथ हमेशा एक दस्ता हुआ करता था, जिसके पास आटोमैटिक हथियार हुआ करता था। चलपति के पास 10 नक्सलियों का घेरा हुआ करता था, जिसमें महिला नक्सली भी होती थी। खुद चलपति भी अपने पास हथियार रखता था।

मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज एक करोड़, तो गुड्डू 25 लाख रुपए का इनामी था। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि नक्सलवाद को और बड़ा झटका. हमारे सुरक्षाबलों को नक्सल मुक्त भारत बनाने में बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ, ओडिशा के एसओजी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *