गढ़वा । पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) जिला इकाई गढ़वा के जिला संयोजक सुशील कुमार ने अपने मीडिया प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार यादव के साथ आज़ सामान्य भविष्य निधि कार्यालय पहुंच NMOPS जिला इकाई गढ़वा ने धन्यवाद दिया। जिला कमिटी की तरफ से कार्यालय कर्मियों को निर्विवाद एवं निर्विघ्न रूप से जिले के समस्त कार्यालय कर्मियों /शिक्षकों /पुलिसकर्मियों /स्वास्थ्य कर्मियो एवं अन्य विभाग के कर्मियों को “सामान्य भविष्य निधि खाता नंबर” उपलब्ध कराने पर हर्ष जाहिर किया।

राज्य भर में पाँचवे स्थान पर पहुँचने की खुशी में मुँह मीठा कराया। जिला संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले में कुल तीन हज़ार पाँच सौ अठाइस नई पेंशन योजना के अन्तर्गत कर्मी कार्यरत हैं। जिनका सितंबर 2022 से “पुरानी पेंशन योजना” स्वीकृत होने के पश्चात राज्य के सभी सामान्य भविष्य निधि कार्यालयों में सभी एन0 पी0 एस0 कर्मियों का सामान्य भविष्य निधि खाते को ओपेन करने का कार्य किया जा रहा है।

अभी तक लगभग दो हज़ार कर्मियों का खाता खुल चुका है। उम्मीद है कि निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही उक्त कार्य को कार्यालय के द्वय कर्मठ कर्मियों के द्वारा पुर्णाहूत कर लिया जायेगा। वैसे एनपीएस कर्मी जिनका जीपीएफ no आवंटित नही हो पाया है उन्हें आश्वस्त किया गया की जल्द ये कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...