चोरों ने गजब किया कांड : चुनावी तैयारी में जुटे के घर को कर दिया साफ,चौखट तक उखाड़ ले गये, बोले, समझ नहीं आ रहा, चुनाव लड़ूं या चोरों से लड़ूं …
Thieves did something amazing: They cleaned out the house of a man busy preparing for the elections, even uprooted the door frame, and said, "I don't know whether I should contest the elections or fight the thieves."

Crime News : चोरों ने गजब कारनामा किया है। चुनावी तैयारी में जुटे एक नेताजी के घर से चोरों ने पूरा हाथ साफ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नेताजी के घर से लाखों की चोरी हुई है। पूरा मामला बिहार के बांका जिले की है। जानकारी के मुताबिक राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार परवेज अहमद के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना उस समय हुई जब परवेज अहमद अपने परिवार के साथ पटना में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। चोरों ने उनके घर के छह कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये नकद और गहने उड़ा लिए। बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र के मल्लिकटोला मोहल्ले में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना ने लोगों को दहला दिया।
यह घर किसी आम व्यक्ति का नहीं, बल्कि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परवेज अहमद का है, जो इन दिनों राजनीति की सक्रिय राह पर हैं और विधानसभा टिकट की उम्मीद में पटना में डेरा डाले हुए थे। इसी दौरान, चोरों ने इस खाली पड़े घर को निशाना बना डाला।मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने रसोई की खिड़की काटकर घर के भीतर प्रवेश किया और फिर एक-एक कर सभी छह कमरों के दरवाजों और तालों को तोड़ दिया।
इसके बाद उन्होंने घर में रखी अलमारियों, गोदरेज और बक्सों की तलाशी ली। चोरों ने नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने परवेज अहमद के घर का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी। उस समय परवेज अहमद पटना में थे।
सूचना मिलते ही वे पटना से तुरंत बांका रवाना हुए और शाम तक घर पहुंचकर जब स्थिति देखी तो दंग रह गए। उन्होंने बताया कि चोरी गए सामान का पूरा आकलन उनकी पत्नी के लौटने के बाद ही किया जा सकेगा।
परवेज अहमद ने कहा, “घर की हालत देखकर समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरुआत करूं। चोरों ने घर के चौखट तक तोड़ डाले हैं। यह केवल चोरी नहीं बल्कि पूरी तबाही है।”
उन्होंने बताया कि वे इस मामले में नगर थाना में औपचारिक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।