झारखंड: बैंक मैनेजर के घर पर चोरों ने किया कांड, जाते-जाते सीसीटीवी भी ले भागे, पत्नी भी LIC में है पोस्टेड
Jharkhand: Thieves created a ruckus at the bank manager's house, took away CCTV while leaving, wife is also posted in LIC

Jharkhand Crime News: झारखंड में अपराधियों का इस वक्त काफी बोलबाला है। चोरों ने देर रात बैंक मैनेजर के घर धावा बोलकर लाखों का सामान उड़ा लिया। मामला झारखंड के साहिबगंज का है, जहां ग्रामीण बैंक के मैनेजर सुधांशु शेखर के खबर पर चोरों ने वारदात की है। घटना के वक्त मैनेजर का परिवार बाहर था।
जाते-जाते चोर सीसीटीवी डीवीआर भी ले भागे। जानकारी के मुताबिक जीरबाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समलापुर जेल बाउंड्री के पास की ये पूरी वारदात हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर सुधांशु शेखर उपाध्याय अभी गढ़वा में पदस्थ हैं। वो बीच-बीच मे साहिबगंज आते हैं। उनका ड्राइबर जब साहिबगंज आया, तो घटना की जानकारी हुई।
जानकारी के मुताबिक सुधांशु अभी गढ़वा में पोस्टेड हैं, जबकि उनकी पत्नी नेहा गोड्डा के एलआईसी ब्रांच में पोस्टेड हैं। बैंक मैनेजर के ड्राइवर कासिम शेख रात दस बजे रात बजे समलपुर घर पर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। इसके बाद चोरी की घटना का पता चला।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने मुख्य रूप से एक लाख की टीवी, फर्नीचर, गैस सिलेंडर, तीन आलमारी में रखे सभी सामान ले गए। सुधांशु शेखर उपाध्याय मूल रूप से कटिहार के रहने वाले हैं। साहिबगंज में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने यहां पर घर बनाया है।रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।