रांची : झारखंड के लोग भीषण गर्मी की चपेट में हैं. आज और कल राज्य के 2 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पांच जिलों में ऑरेंज और बाकी में येलो अलर्ट जारी है. इससे साफ है कि झारखंड के लोगों को इन दो दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. नीचे दिए गए मौसम विभाग की ओर से जारी चार्ट में आप देख सकते हैं कि किन जिलों में कौन सा अलर्ट जारी है.

झारखंड के लोगों को अब रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. 15 से 17 जून तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान लगातार 40 के पार रिकॉर्ड किया गया है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. राज्य के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेसि के करीब चल रहा है. दिन में राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार हो गया है. राज्य में गोड्डा सबसे गर्म जिला रहा.. वहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेसि भी पार चला गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...