पटना। बिहार में नयी सरकार बनते ही नौकरी की बहार आने वाली है। बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी आने वाली है। स्वास्थ्य विभाग में तो 20 हजार पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इससे पहले आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों का आकलन करें और महीने भर के अंदर बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करें। इससे पहले उन्होंने निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया और भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। 

विभाग के रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा विभाग में जो भी रिक्त पद हैं उनका रोस्टर क्लियर कराते हुए महीने भर में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करें। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा महीने भर में 20 हजार से अधिक पदों पर नियुक्त की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसमें राज्य स्वास्थ्य समिति के रिक्त पद 13 हजार हैं।  

इस दौरान समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शासकीय अस्पतालों में स्थिति बेहतर होनी चाहिये। उन्होंने डाक्टरों और नर्सों की अस्पताल में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने अफसरों को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महीने भर के अंदर समग्र प्लान बनाकर दें साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को डिजिटल करने के उपायों पर भी काम प्रारंभ करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...