झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय में होगी 50% तक की बढ़ोत्तरी… जैक ने की है ये तैयारी…

रांची। पारा शिक्षकों को नये साल के पहले मानदेय बढ़ोत्तरी का तोहफा मिल सकता है। पारा शिक्षकों के मानदेय को तय करने वाली आकलन परीक्षा पास करते ही मानदेय में बढ़ोत्तरी का निर्देश जारी हो जायेगा। 7 अक्टूबर परीक्षा की आखिरी तारीख है। परीक्षा के जल्द लेने के साथ ही परिणाम को भी जल्द जारी करने की तैयारी विभागीय स्तर पर पूरी हो चुकी है। आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी. इस आकलन परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test) में पास नहीं की हैं।
टेट में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी गई थी, जबकि नान टेट पास शिक्षकों का मानदेय 40 फीसदी ही बढ़ाया गया था। आकलन परीक्षा में सफल होने के बाद उनकी मानदेय में और 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। परीक्षा दो लेवल में होगी। पहला 1 से 5 और दूसरा 6 से 8। पहले लेवल में 200 अंकों की परीक्षा होगी। दूसरे लेवल की परीक्षा 250 अंकों की होगी। परीक्षा का आयोजन जैक करेगी, जिसकी अंतिम तिथि आज है। आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. हालांकि, अभी परीक्षा तिथि भी जारी नहीं की गई है।
आवेदन शुल्क 750 रूपए तय किया गया है, हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कोटे से आने वाले पारा शिक्षकों को बतौर शुल्क 500 रुपये ही देने होंगे। शुल्क देने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है, जो ऑनलाईन चालान के माध्यम से इंडियन बैंक की शाखा में जमा करना है।