रांची। झारखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होगी। आकलन परीक्षा में सफल हुए इन पारा शिक्षकों को 29 सितंबर 2023 के प्रभाव से ही मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है।

इतनी होगी बढ़ोतरी

आकलन परीक्षा में पहली से पांचवीं तक के सफल 25,614 प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1200 और छठी से आठवीं तक के सफल 5339 पारा शिक्षकों के मानदेय में 1400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। इन्हें एरियर के साथ मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को संबंधित सफल पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ोतरी के साथ प्रस्ताव देने को कहा गया है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया निर्देश

शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश में स्पष्ट किया है कि 29 सितंबर के प्रभाव से आकलन परीक्षा में सफल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय की बढ़ोतरी हो सकेगी। पारा शिक्षकों को 3 महीने के एरियर का भी भुगतान होगा। वर्तमान में सभी जिलों से अब तक प्रस्ताव नहीं आया है, जिससे दिसंबर महीने से भुगतान में देरी हो सकती है।

बढ़ोतरी नही होने की बताई ये वजह

जनवरी 2023 के प्रभाव से यह बढ़ोतरी प्रस्तावित थी परंतु 2023 का साल बीतने के वावजूद करीब पांच से छह हजार पारा शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी मानदेय की वार्षिक बढ़ोतरी नहीं हो सकी। एक जनवरी 2023 के प्रभाव से यह बढ़ोतरी होनी थी, लेकिन नगर निकाय को अधिकार नहीं देने की वजह से यह बढ़ोतरी नहीं हो सकी। बाकि जगहों पर पंचायत व प्रखंड स्तर से एप्रूवल मिल गया, जिसके बाद वार्षिक चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...