खाने के तेल में आयेगी कमी: सरकार ने कंपनियों को कीमतों में कमी लाने को कहा, जानिये कब तक मिलेगी राहत

नयी दिल्ली। आमलोगों के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। खाने के तेलों में गिरावट आ सकती है। सरकार ने इस संदर्भ में तेल कंपनियों से बात की है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका असर भी दिखने लगेगा। पिछले दिनों डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के सेक्रेट्रेरी संजीव चोपड़ा ने एडिबल ऑयल इंडस्ट्री के प्रमुख प्रतिनिधित्वों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ग्लोबल खाने के तेल की कीमतों में आ रही गिरावट का फायदा तुरंत ग्राहकों को दिया जाना चाहिए।

ये बैठक 4 मई को हुई थी। बैठक में सॉल्वेंट एक्सट्रेक्शन ऑफ इंडिया (SEAI) और इंडियन वेजिटेबिल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVPA) के प्रतिनिधि सरकार के साथ शामिल थे। सरकार ने बताया कि ग्लोबल तौर पर खाने के तेल के अलग-अलग प्रकारों में 200 से सेलकर 250 डॉलर प्रति टन की गिरावट आ चुकी है। बावजूद इसके गिरावट का फायदा रिटेल बाजारों को मिलने में समय लगेगा।

सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में एडिबल ऑयल के नीचे आ रहे दामों को लेकर सरकार सतर्क है और इसका फायदा देश के कंज्यूमर्स को दिलाने की कोशिशों में जुटी है। सरकार ने इस बीच खाने के तेल के उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी संस्थाओं से बात करके इनकी कीमतों को कम करने के लिए कहा है।

Related Articles