झारखंड की राजनीति पर होगा बड़ा असर: गठबंधन में राजद और कांग्रेस से मिले धोखे पर झामुमो की छलका दर्द.. जानिए हेमंत सरकार अब कैसे निभाएगी….

Jharkhand breaking: झामुमो की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। बीजेपी भी JMM को नसीहत देने, गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने पर कड़े तेवर अपनाने की सलाह दे रही है। Jmm की नाराजगी झारखंड में मंत्री सुदिव्य कुमार के बयान के बाद सामने आ रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा न लड़ेगा और न ही प्रचार करेगा इसकी विधिवत घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने कर दी है. अब झामुमो और राजद के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दोनों पार्टियां एक दुसरे पर आरोप लगा रही हैं.
प्रेस वार्ता में निकाली भड़ास
सोमवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बात के दौरान मंत्री सुदिव्य ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के दर्द को शेयर किया तो गठबंधन के साथियों की नीयत पर भी सवाल उठाते हुए पार्टी के तेवर भी बता डाला. मंत्री ने राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है, इस सवाल पर मंत्री ने बहुत ही सुलझे हुए शब्दों में बड़ी बात कही।
मंत्री ने कहा कि ‘ इंडिया गठबंधन के गठन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की मजबूत साझेदारी रही है, अभी तक की परिस्थितियां हमें इसी रास्ते पर ले जा रही हैं. अगर राजनीतिक परिस्थितियों झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंडियों के हितों के विपरीत रहेगी तो पार्टी और भी कोई निर्णय ले सकती है’. मंत्री का यह जवाब बताता है कि आगे कुछ भी संभव है.
BJP ने दी नसीहत
गोड्डा से पूर्व भाजपा विधायक और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अमित मंडल ने कहा, “झारखंड और झारखंडी अस्मिता का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है कि आखिरी क्षण तक इंतजार करने के बावजूद, महागठबंधन, झामुमो को बिहार विधानसभा में एक भी सीट नहीं दे पाया.” उन्होंने कहा, “झामुमो ने गठबंधन से नाता तोड़कर छह सीटों पर चुनाव की घोषणा की, लेकिन वे भी रद्द कर दिए गए.
उन्होंने झामुमो को कहा कि राजद द्वारा झारखंड निर्माण का शुरू से ही विरोध करने के बावजूद, आपने अपने सौतेले भाई के साथ गठबंधन किया, पहले एक सीट पर एक मंत्री बनाया, फिर चार सीटों पर दूसरा. आज, झारखंड के वही मंत्री संजय यादव, झारखंड से ज़्यादा बिहार की राजनीति में रुचि रखते हैं. अब सवाल यह उठता है कि झामुमो को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वह किस 1932 के खतियान की वकालत करता है.”
झामुमो के आरोप पर राजद ने दी तीखी प्रतिक्रिया
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के बयान पर राजद की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि सुदिव्य कुमार जो मंत्री जैसे पद पर हैं, उनसे संवाददाता सम्मेलन में हमारे नेतृत्व और नेता को लेकर ऐसे अपशब्द बोलने की उम्मीद नहीं थी. संभव है कि आवेश में आकर उन्होंने ऐसा कुछ कहा हो लेकिन यह सही नहीं है.