गढ़वा। जिन 10 लड़कियों को बंधक बना लेने की खबर ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया था। दरअसल वो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। फिलहाल एक लड़की ने शादी करके घर बसा लिया है, जबकि बाकी के बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है। दरअसल जिस प्रेम प्रसंग के मामले में परिजनों ने बंधक बनाने की शिकायत की थी, उस मामले में परिजनों को भी शादी करने की जानकारी थी, बावजूद बंधक बनाने की शिकायत ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। लड़की ने अपने प्रेमी पति के साथ दिल्ली में सकुशल रहने का दावा किया है।

बता दें कि विभिन्न मीडिया में बीते 23 दिसम्बर को गढ़वा जिला के 10 आदिवासी लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर कश्मीर में बंधक बनाए जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। उक्त मामले पर प्रेस रिलीज करते हुए स्थानीय प्रशासन ने बताया कि इस मामले से संबधित आवेदन देकर अपहृता की मां शांति कुंवर के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से खोजबीन करने की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल करने के लिए भवनाथपुर थाना प्रभारी को आदेश दिया था। जिसके बाद भवनाथपुर थाना प्रभारी ने तथाकथित अपहृता की मां शांति कुवंर से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की।तदोपरांत पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा अपहृता की बरामदगी हेतु एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा अपहृता को अथक प्रयास के बाद यूपी के नोएडा सेक्टर 58 से बरामद किया गया।

बरामदगी के बाद अपहृता से घटना के संबंध में पूछताछ किया तो उसके द्वारा ऐसी किसी भी घटना के होने की बात से इंकार किया गया। आगे अपहृता बताई कि हम अपनी पढ़ाई भवनाथपुर कस्तुरबा आवासीय विद्यालय से पूरी करने के बाद गढ़वा में कपड़ा व्यवसायियों के दुकानों में रहकर काम कर रहे थे। वहीं मेरी मुलाकात अभय यादव से हुई जिसके साथ प्रेम प्रसंग में आकर हम दिल्ली चले आए और उससे विवाह कर अपना पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मेरी एक छह माह का लड़की भी है।

मेरी बात हमेशा अपने घरवालों के साथ होते ही रहती थी। कुछ दिन पहले मेरी बात जीजा सुरेंद्र के साथ हंसी मजाक में इस संबंध में बात हुई थी। जिसके बाद मेरे घरवाले बिना जाने समझे केस मुकदमा कर दिये जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रही हूं। आगे छापामारी टीम द्वारा अन्य नौ लड़कियों के बंधक बनाए जाने के मामले की छानबीन की गई परन्तु ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई। जिसके बाद अपहृता को दिल्ली से बरामद कर उसके परिजनों को सुरक्षार्थ सही सलामत सुपुर्द किया गया है। छापामारी दल में पुनि चंदन कुमार भवनाथपुर अंचल, सतीश कुमार महतो थाना प्रभारी भवनाथपुर, पुअनि सहदेव कुमार साव, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह एवं समपु सीमा कुमारी शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...