गढ़वा । भवनाथपुर खरौंधी मोड़ के समीप एक मकान में सेफ शॉप नेटवर्किंग कंपनी बैठक के दौरान नेटवर्किंग कम्पनी के टीम लीडर आज़ाद मंसूरी के साथ मारपीट की घटना घटी। बवाल बढ़ता देख सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ पहुंचे। थाना के एसआई सहदेव कुमार साह व आरपी इंदवार ने दोनों पक्षो को थाना लाया। जहाँ दोनों पक्षो में बातचीत का दौर जारी था।


घटना को लेकर नेटवर्किंग कम्पनी सेव शॉप के पुराने टीम लीडर आजाद मंसूरी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मैं इस नेटवर्किंग कम्पनी से जुड़ा था। लोगों को जोड़ने के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को प्रेरित किया एवं उन समय सभी महिलाओं ने कंपनी के प्रोडक्ट खरीद कर कम्पनी का सदस्य बनने हेतु कुल 24600 सौ रूपये कम्पनी के वर्तमान हेड लीडर पवन कुमार को दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद किसी करणवश उक्त सभी महिलाओं ने नेटवर्किंग कम्पनी में जुड़ने से इंकार करते हुए अपना पैसा वापस करने की मांग करने लगी।

भुक्तभोगी ने बताया की पवन कुमार से जब मैं आज शुक्रवार को कंपनी द्वारा आयोजित बैठक में पहुंचे हेड लीडर पवन कुमार से पैसा की मांग की तो उन्होंने पैसा वापस करने से इंकार करते हुए बैठक में उपस्थित महिलाओं के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया। जबकि महिलाओं ने कहा कि आजाद मंसूरी ही पूर्व में हमारे घर आकर हम सभी को नेटवर्क से जुड़ फायदा कमाने की बात कह कम्पनी से जोड़ा था। आज वे ही इसे गलत बताया कर बवाल खड़ा कर रहे हैं।

उपस्थित महिलाओं पर कम्पनी के हेड लीडर पवन कुमार एवं रविन्द्र विश्वकर्मा ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। पवन कुमार ने बताया कि आजाद ने जो पैसा जमा किया है, उसमें पूरे टीम की मेहनत लगी है। हम सभी उक्त लीगों के घर विजिट कर समझाएंगे यदि वे नहीं माने तो पैसा वापस कर दिया जाएगा। उधर पुलिस दोनों पक्षो को थाना बुलाकर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...