गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड में बीच सड़क पर हो गया बवाल, बुलानी पड़ गयी पुलिस, फिर पुलिस ने थाने में दोनों को …

There was a fight between girlfriend and boyfriend in the middle of the road, police had to be called, then the police took both of them to the police station...

Boyfriend Girlfriend: प्रेमी-प्रेमिका के बीच सड़क पर हाईवोल्टज ड्रामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ लड़की जहां युवक को अपना पति बता रही थी, तो दूसरी तरफ युवक लड़की को पहचानने से इंकार कर रहा था। मामला मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट रोड का है। विवाद बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आयी।

 

इस दौरान लड़की रोती-चिल्लाती रही। देर शाम एक युवती और युवक बीच सड़क पर नोकझोंक हो रही थी। दोनों के बीच लड़ाई होता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल, सुबह प्रेमी ने प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर मेला दिखाने ले गया था। मेले में प्रेमिका किसी दूसरे शख्स के साथ बाइक से चली गई।

 

इससे प्रेमी नाराज होकर मेले से लौट गया। फिर शाम को प्रेमिका ने प्रेमी को देखा तो दोनों लड़ने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले गई।हंगामे के दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। युवती का कहना था कि युवक उसका पति है। उसे छोड़कर भाग रहा है।

 

महिला पुलिस ने पहले युवती को गाड़ी में बैठने को कहा, लेकिन युवक पीछे रह गया। ये देख युवती ने कहा, ‘ये मेरा पति है। इसे भी साथ ले चलो, नहीं तो ये भाग जाएगा। महिला ने कहा, ‘पति साबित करने के लिए मेरे पास प्रूफ भी है। महिला कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर की रहने वाली है, जबकि युवक किशोर कुमार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक का रहने वाला है।

 

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं। प्रेमी उसे लेकर मेला गया था, जहां युवती किसी और की बाइक पर बैठी और जाने लगी। इससे प्रेमी नाराज हो गया था। पुलिस ने फिलहाल मामला शांत कर दिया है। दोनों को घर भेज दिया है।

Related Articles