22 जनवरी को झारखंड में भी हो अवकाश , CM हेमंत को सासंद ने लिखा पत्र

रांची : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरे देश उत्साहित हैं। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे देश में जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसे लेकर यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में अब झारखंड में भी मांग तेज हो गई है। रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि 22 जनवरी को झारखंड सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए. इसके साथ ही उस दिन मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
अपने पत्र में श्री सेठ ने कहा है कि 22 जनवरी भारतीय इतिहास का वह दिन है, जिसकी प्रतीक्षा सदियों से भारत का जनमानस कर रहा था. यह दिन इतने लंबे समय के संघर्ष, त्याग और तपस्या के बाद सौभाग्य के रूप में हम सबको मिला है. हम अपने आराध्य रामलला की पुनःप्रतिष्ठा अयोध्याधाम में कर रहे हैं. इस दिन को लेकर हमारा गौरव इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि झारखंड से भगवान श्रीराम का भी अनन्य प्रेम रहा है. भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमानजी की जन्मस्थली भी झारखंड ही है.
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इस तिथि को लेकर संपूर्ण समाज स्वतः स्फूर्त होकर दीपावली मनाने की तैयारी कर रहा है. कई सामाजिक व सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी चल रही है. निश्चित रूप से राज्य के मुखिया होने के नाते आप भी इस उत्सव में शामिल होंगे, यह विश्वास मुझे है.
सांसद ने कहा कि इस महत्वपूर्ण और पवित्र दिन के लिए उनका सीएम से अनुरोध है कि 22 जनवरी को झारखंड में राजकीय अवकाश घोषित करें.