टीम इंडिया के विश्व कप टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर कर रही चर्चा, रोहित ने दे दिया ये बड़ा संकेत
नयी दिल्ली। एशिया जीतने के बाद अब बारी है दुनिया जीतने की। टीम इंडिया के मौजूदा फार्म को देखते हुए ये करिश्मा करना ज्यादा कोई मुश्किल है भी नहीं। इधर एशिया कप के बाद भारतीय टीम विश्व कप में भिड़ने वाली है। लेकिन उससे पहले 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है।
इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं जबकि श्रेयस अय्यर 99 फीसदी फिट हैं। अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर चरण के मैच में चोट लगी थी । वह एशिया कप से बाहर हो गए जिनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया।
मीडिया के सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि अक्षर को मामूली चोट है। लगता है कि एक सप्ताह या 10 दिन में ठीक हो जाएगा। मुझे नहीं पता। हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं। हमें इंतजार करना होगा।
रोहित ने कहा कि अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में कमर में चोट लगी थी जिसके बाद वह एशिया कप नहीं खेल सके। उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर अभ्यास किया है। रोहित ने कहा कि श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं। उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिए। वह 99 परसेंट फिट है। उसको लेकर चिंता नहीं है।
वहीं सुंदर को अक्षर के विकल्प के तौर पर शामिल करने पर रोहित ने कहा कि अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन के बारे में भी सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अश्विन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मैं फोन पर उससे संपर्क में हूं। अक्षर को आखिरी मौके पर चोट लगी है। वॉशिंगटन उपलब्ध था तो आकर टीम से जुड़ गया। हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका पता है। वैसे अगर टीम प्रबंधन अश्विन को लाना चाहता तो चेन्नई से कोलंबो आने में एक घंटे की फ्लाइट ही होती है।