जिंदगी का कोई भरोसा नहीं: सिपाही को रात में सोते वक्त खांसी आयी, पत्नी पाने लाने गयी, तब तक चली गयी जान …
There is no guarantee of life: The soldier started coughing while sleeping at night, his wife went to fetch him, but by then he had died...

Police Death : आज कल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। ना जाने किस तरह आ जाये और फिर पल भर में ही सबकुछ खत्म हो जाये। ऐसा ही कुछ हुआ 30 साल के सिपाही जनार्दन सिंह के साथ। दरअसल रात में सोते वक्त अचानक से सिपाही जनार्दन को खांसी आयी और फिर उसकी जान चली गयी। सिपाही की उम्र सिर्फ 30 साल थी। हाल में ही उनकी शादी हुई थी।
वो अपनी पत्नी के साथ रहते थे। मामला यूपी के गोंडा जिले का है, जाहं खोडारे थाने में जनार्दन पदस्थ थे। 2020 बैच के सिपाही जनार्दन को रात में 2 बजे अचानक से तेज खांसी हुई। पत्नी को कुछ समझ नहीं आया, वो दौड़कर पानी लाने गयी, तब तक सिपाही की जान जा चुकी थी।
डाक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया है। हालांकि पत्नी ने तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। जनार्दन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जनार्दन यूपी के उन्नाव के रहने वाले थे।
युवा और तेज तर्रार सिपाही के अचानक चले जाने पर पुलिस महकमा भी हैरान है। 30 साल में हार्ट अटैक से मौत ने एक बार फिर स्वास्थ्य को लेकर नयी बहस छेड़ दी है। फिलहाल डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है, उससे ही साफ हो जायेगा कि आखिर मौत की असल वजह क्या है। इधर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।