सास के साथ शारीरिक संबंध, फिर दोनों बनाते थे अश्लील VIDEO, दामाद की हत्या मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, हत्या कर जलती हुई चिता में … पढ़िये खौफनाक क्राइम कथा
Physical relationship with mother-in-law, then both used to make obscene videos, sensational disclosure by police in son-in-law's murder case, murder and then burying him in the burning pyre... read the horrifying crime story.

Crime News : सास और पत्नी ने मिलकर दामाद की जान ले ली। दिवाली से पहले हुई इस घटना ने दिल दहला दिया है। इस घटना में प्यार, धोखा, ब्लैकमेलिंग और हत्या की भयावह कहानी सामने आई है। पुलिस ने खुलासा किया है कि दामाद की हत्या उसकी सास और पत्नी ने मिलकर की, और फिर इस हत्या को आत्महत्या का रूप देकर जलती चिता में दफनाने की कोशिश की गई।
दरअसल, करीब 15 साल पहले मुजफ्फरनगर की रहने वाली सरोज नामक महिला ने अपनी बेटी सोनिया की शादी सोनू सैनी से की थी। शादी के बाद सरोज भी अपनी बेटी और दामाद के साथ ही रहने लगी। धीरे-धीरे सास और दामाद के बीच एक अवैध संबंध विकसित हो गया। दोनों के बीच न केवल नाजायज रिश्ता बना बल्कि उन्होंने एक-दूसरे के साथ अश्लील वीडियो भी बनाए थे।
इसी बीच सोनू ने अपनी सास सरोज के नाम बिजनौर में एक प्लॉट खरीदा, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। जब सोनू ने उस संपत्ति को बेचने की इच्छा जताई, तो उसकी पत्नी और सास दोनों इसके खिलाफ हो गईं। यहीं से उनके बीच विवाद गहराने लगा।
बताया जा रहा है कि इसके बाद सोनू ने अपनी सास को उन्हीं वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर सरोज ने उसकी बात नहीं मानी, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। यह धमकी सास और पत्नी के बीच खामोश लेकिन खतरनाक साजिश की शुरुआत बन गई।
हत्या की रात का खौफनाक प्लान:
11 अक्टूबर 2025 की रात, सरोज और सोनिया ने मिलकर अपने दामाद और पति को रास्ते से हटाने की योजना पूरी की। सोनू को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई गईं, और जब वह बेहोश हो गया तो रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों ने शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे।
सुबह होते ही गांव में चर्चा फैल गई कि सोनू ने आत्महत्या कर ली है। परिवार ने जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन मृतक के भाई मोनू सैनी को शक हुआ जब उसकी भाभी सोनिया ने रोते हुए कहा कि उसके पति को उसके भाई बुलाकर ले गए थे। मोनू ने तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
जांच में खुल गया पूरा सच:
पुलिस ने जांच शुरू की तो सारे राज खुल गए। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि 12 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि सोनू सैनी की हत्या को आत्महत्या दिखाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जांच में यह साबित हुआ कि सोनू की सास और पत्नी ने मिलकर हत्या की थी।पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या का कारण अवैध संबंध, प्रॉपर्टी विवाद और ब्लैकमेलिंग बताया जा रहा है।