गोड्डा । झारखंड के अत्यंत पिछड़ा इलाके में शुमार होने वाला संथाल परगना क्षेत्र अब रेल के मामले में देश भर में अपनी पहचान बनाने लगा है। आजादी के 7 दशक से भी ज्यादा समय होने के बाद गोड्डा में रेल लाइन की शुरुआत हुई। रेल लाइन की शुरूआत होते हैं सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से अलग-अलग जगहों की रेल लाइनें शुरू की गई। अब देवघर से गोड्डा को सीधे रेल लाइन से जोड़ दिया जाएगा और यह काम मार्च में पूरा हो जाएगा। सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी एवम पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। गोड्डा से देवघर रेल लाइन जुड़ जाने से आवागमन काफी सरल और सुविधाजनक हो जायेगा।

आपको बता दें गोड्डा से पीरपैंती का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा के दिए जाने वाले खर्च में अंशदान के मनाही के बाद ये काम बंद होने के कगार पर पहुंच गया था। जीएम अरुण अरोड़ा ने बताया की रेल मंत्रालय ने काफी सोच विचार करने के बाद पूरी खर्च अब रेल मंत्रालय लगाकर इस लाइन को पूरा करने की स्वीकृति दे दी है। ईस्टर्न रेलवे के जीएम अरुणा अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए कहा की मोहनपुर – हंसडीहा रेल लाइन का काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा. जिस पर राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...