रांची। पारा टीचरों के सर्टिफिकेट वैरिफिकेश का नाम 31 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अभी 61 हजार पारा शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमे से 50 हजार सहायक अध्यापकों का वैरिफिकेशन तो हो गया है, लेकिन 11 हजार का वैरिफिकेशन अभी बचा है। ऐसे में इस महीने की 31 तक वैरिफिकेशन का काम पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। 31 जनवरी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा। शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के आदेश के बाद पारा शिक्षकों को मौका मिला है।

डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद पारा टीचरों का आकलन परीक्षा होगा, जिसमें पास होने वाले पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ेगा। इसी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर उनके मानदेय में सालाना बढ़ोत्तरी की जाएगी। पारा शिक्षकों की नियमावली बनने के बाद अब तक एक बार भी आकलन परीक्षा नहीं लिया जा सका है। जैक इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी कर रहा है।

दिसंबर में ही वैरिफिकेशन पूरा हो जाना था, लेकिन तय समय तक वैरिफिकेशन नहीं हो पाया, जसके बाद डेट को फिर से बढ़ाया गया है। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन की वजह से ही आकलन परीक्षा लगातार टलता जा रहा है। अब माना जा रहा ह कि फरवरी में आकलन परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

इससे पहले पारा शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अप्रैल महीने से ही चल रही है। पहले दौर के वैरिफिकेशन के बाद करीब 250 पारा टीचरों ने नौकरी छोड़ी है। आशंका है कि वैसे पारा टीचर पर FIR का खतरा भी मंडरा रहा है, जिन्होंने सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन नहीं कराया और नौकरी छोड़ दी।

जल्द ही पारा शिक्षकों की और होगी नियुक्ति
राज्य सरकार फिर से पारा शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी में है। चर्चा है कि नियोजन नीति के अस्तित्व में आने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पारा शिक्षकों की भर्ती करायी जायेगी। स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पारा शिक्षकों की नियुक्ति खत्म हो जायेगी। चर्चा है कि करीब 60 हजार पारा शिक्षकों की भर्तियां होगी। इनकी नियुक्ति दिल्ली व गोवा की तर्ज होगी। इसमें प्रशिक्षित और टेट पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। उन्हें वर्तमान में कार्यरत सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) के समान 22,500 का मानदेय दिया जाएगा। जब शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति हो जाएगी, तब इनकी सेवा समाप्त हो जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...