अजब प्रेम की गजब कहानी, पत्नी की प्रेमलीला से परेशान पति ने खुद कराई थी पत्नी की शादी प्रेमी से, अब पत्नी ने लगाया ऐसा आरोप पति और पुलिस दोनों हक्के-बक्के
A strange story of strange love, the husband, troubled by his wife's love affair, got his wife married to her lover, now the wife has made such an allegation that both the husband and the police are stunned

Crime News : परिवारिक विवाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर खुद उसकी शादी उसके प्रेमी से कराई। लेकिन अब पत्नी का कहना है कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई और उस पर पुलिस व पति ने जबरन दबाव बनाया। मामला अब पूरी तरह विवादों में घिर गया है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले का है।
इस घटना ने बॉलीवुड फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद दिला दी। फिल्म की तरह यहां भी पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसे उसके प्रेमी के हवाले कर दिया, लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा गांव निवासी शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को उमा प्रजापति से हुई थी।
शादी बड़े धूमधाम से संपन्न हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। आरोप है कि उमा शादी के बाद भी अपने पुराने प्रेमी के संपर्क में बनी रही, फोन पर बात करती रही और कई बार मिलने भी जाती थी। यह बात पति शिव शंकर को पसंद नहीं आई और पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे।
इधर, लगातार झगड़े और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शिव शंकर ने हैरान करने वाला फैसला लिया। उसने खुद ही पत्नी के प्रेमी को बुलाया और मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी। शिव शंकर ने कहा कि उसने यह कदम अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कई बार हिंसा और खून-खराबे तक की नौबत आ जाती है, इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण समाधान चुना।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अब उमा ने अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं। उमा का कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है और उसकी शादी जबरन कराई गई है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से यह पूरा खेल रचा गया। उमा ने कहा कि उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध रखता है और उसे फंसाने के लिए यह साजिश रची गई।
उमा ही नहीं, उसके कथित प्रेमी विशाल ने भी पुलिस पर आरोप लगाए हैं। विशाल का कहना है कि पुलिस ने उसे जबरन उठाया, उसकी गाड़ी जब्त कर ली और चोरी का झूठा आरोप लगाकर शादी करने के लिए दबाव डाला। उसने कहा कि न उसकी और न उमा की इस शादी में सहमति थी।
इस पूरे विवाद पर कमरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश ने कहा कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की थी और इसके लिए उसने हलफनामा भी दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पति-पत्नी के लगाए गए आरोप निराधार हैं और जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

















