झारखंड: सेक्स रैकेट में शामिल युवती ने होटल के कमरे में दे दी जान, घटना के पहले शराब पी, संंबंध भी बनाया…

Jharkhand Crime News : जिस्मफरोशी में लिप्त युवती ने होटल के कमरे में जान दे दी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जमशेदपुर के साकची आम बगान में स्थित सना कॉम्प्लेक्स का है। जहां एक होटल में एक युवती संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी।

इस घटना में पुलिस ने होटल मैनेजर एक युवती व दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मृतक की पहचान मानगो निवासी के रुप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें होटल मैनेजर अब्दुल शफीक, झुमरीतिलैया के पंकज कुमार और एक युवती शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि इस मामले में मृतिक के पिता ने साकची थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के मुताबिक युवती अपनी एक सहेली के साथ देहव्यापार में शामिल थी। घर से मृतिका पार्टी में जाने को कहकर निकली थी। जिसके बाद वो अपनी सहेली के साथ एल डोराडो होटल के कमरे नंबर 506 में रुकी।

आरोपी ऋतुराज कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद) और पंकज कुमार झुमरीतिलैया, कोडरमा कमरा नंबर 504 में ठहरे हुए थे. 10 हजार रुपए में डील हुई थी। जानकारी के मुताबिक सभी ने शराब पिया और फिर शारीरिक संबंध बनाये। कुछ देर बाद युवती अपने कमरे में आ गयी और फिर अपनी जान दे दी।

काफी देर तक जब युवती बाहर नहीं निकली, तो मैनेजर ने पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़वाया, जिसके बाद युवती का शव अंदर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Articles