श्रावणी मेला में तैनात महिला कांस्टेबल हो गयी थी लापता, फिर सुनसान जगह पर कुछ इस हालत में मिली, सिपाही पर रेप का केस भी कराया था दर्ज..

A woman constable posted at Shravani Mela went missing and was found in a deserted place in this condition. She had also filed a rape case against the constable.

Lady Constable News। श्रावणी मेला की ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल की हत्या कर दी गयी है। 24 साल की महिला सिपाही 27 जुलाई को ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते से ही वो लापता हो गयी। परिजनों ने इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस महिला कांस्टेबल की तलाश में जुटी थी। मामला यूपी के बाराबंकी का है।

 

जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना में तैनात यह महिला कांस्टेबल 27 जुलाई को ड्यूटी पर निकली थी, लेकिन वह रास्ते से ही लापता हो गई। अब उसका शव मसौली थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालात में मिला है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

 

वर्दी में मिला शव, हत्या की आशंका

महिला कांस्टेबल का शव उसकी वर्दी में ही बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल हाईवे के किनारे घनी झाड़ियों में था, जो अयोध्या रूट से होकर गुजरता है।फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और एसपी अर्पित विजयवर्गीय स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की। शव की हालत और स्थान यह संकेत देते हैं कि महिला कांस्टेबल की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।

 

27 जुलाई से थी लापता

जानकारी के अनुसार, महिला कांस्टेबल की ड्यूटी सावन के मौके पर महादेवा मंदिर में लगाई गई थी। लेकिन वह वहां कभी पहुंची ही नहीं। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला था, और अब उसका शव मिलने से पूरा मामला रहस्यमय हो गया है।पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।

 

बलात्कार का केस भी आया सामने

मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब यह जानकारी सामने आई कि फरवरी 2024 में महिला कांस्टेबल ने हरदोई में तैनात एक सिपाही के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया था।अब उसकी हत्या और पुराना केस—दोनों को जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे यह मामला और अधिक पेचीदा हो गया है।

Related Articles