नयी दिल्ली। तिहाड़ जेल के जेलर ठगी का शिकार बन गये हैं। एक महिला ने जेलर दीपक शर्मा को 51 लाख का चूना लगाया है। बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए बताया कि एक चैनल के रियलिटी शो में उनकी मुलाकात एक महिला रौनक गुलिया से हुई थी। जिसने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। दीपक शर्मा ने ईस्ट दिल्ली के मधु विहार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जेलर दीपक शर्मा वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं और वे बॉडी बिल्डिंग के लिए काफी मशहूर हैं। दीपक शर्मा ने अपनी शिक़ायत में बताया कि उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर” में पार्टिसिपेट किया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी प्रतिभागी रौनक गुलिया से हुई थी। आपको बता दें कि दीपक शर्मा की पहचान केवल तिहाड़ जेल के अधिकारी के तौर पर ही नहीं बल्कि उन्हें बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है।

कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दीपक शर्मा अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन इस बार हेल्थ प्रोडक्ट के बिजनेस के नाम पर उन्हें एक परिचित महिला ने अपने जाल में फंसाया और फिर अपने पति के साथ मिलकर उनसे ठगी कर डाली। आरोप के मुताबिक रौनक गुलिया ने अपने पति अंकित गुलिया को हेल्थ प्रोडक्ट का एंटरप्रेन्यूर बताया। दोनों ने उन्हें बिज़नेस में जबरदस्त प्रॉफिट का झांसा देकर अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने के लिए मना लिया और उन्हें ब्रैंड एंबेसडर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की की रकम उनसे ले ली।

आरोपी महिला रौनक गुलिया के बारे में सोशल साइट्स से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वो एक एथलीट है। इंस्टाग्राम पर उसके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। उसने अपने प्रोफाइल में खुद को रेसलर और भारत केसरी भी लिखा हुआ है। साथ नेशनल मेडलिस्ट भी लिखा है। उसने अपने प्रोफाइल में डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो ‘अल्टीमेट वॉरियर” का जिक्र भी किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...