दुल्हन के दरवाजे पर लग रही थी बारात, तभी दुल्हे के पिता के हाथों से नोटों से भरा बैग लूटकर तीन लूटेरे हो गये फरार

नयी दिल्ली। बारात के दौरान दुल्हे के पिता को 1 लाख का फटका लग गया। बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर लग रही थी, उसी दौरान दुल्हे के पिता के हाथ से नोटों से भरा बैग लेकर उच्चकें फरार हो गये। बाइक सवार तीन झपटमारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामला पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार का है।
वेस्ट ज्योति नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाले जय नारायण ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है, ‘बैग में 1 लाख रुपये थे और मैं मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख सका।रेलवे कर्मचारी के बेटे की बारात पश्चिम ज्योति नगर स्थित मेरे घर से शुरू हुई और मंडोली जेल के पास पहुंची, जहां कुछ रस्में हुई।
रात करीब 11.15 बजे बारात अंबेडकर भवन के पास पहुंची, तभी तीन लोग बैंक कॉलोनी की ओर से आए और फिर उनके हाथ से बैग छीन लिया और जेल रोड के रास्ते भोपुरा की ओर भाग गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों द्वारा भागने के लिए अपनाए गए रास्तों का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।