पटना। पुरानी पेंशन की लड़ाई बिहार में तेज होती जा रही है। कर्मचारी संगठन लगातार OPS की लड़ाई में लगातार लामबंद हो रहे हैं। नतीजा ये है कि NMOPS बिहार के आह्वान पर 1 सितंबर को होने वाले ब्लैक डे को लेकर समर्थन देने वाले संगठनों का सिलसिला भी लंबा होता जा रहा है। गुरूवार को बिहार डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की तरफ से भी NMOPS बिहार के ब्लैक डे मूवमेंट को समर्थन देने का ऐलान किया गया।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा एसके विद्यार्थी ने कहा कि NPS कर्मचारियों के लिए अभिशाप है। इस पेंशन स्कीम से कभी भी भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता। जब से देश में न्यू पेंशन स्कीम लागू किया गया, कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने आह्वान किया कि एनपीएस के दाग को मिटाने के लिए पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को एक साथ एक मंच पर आना होगा।

डा विद्यार्थी ने कहा कि 1.9.2005 से नियुक्त बिहार राज्य के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम लागू है, जो कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। न्यू पेंशन स्कीम का विरोध NMOPS बिहार के बैनर तले राज्य के सभी NPS अच्छादित राज्यकर्मी 1 सितंबर 2022 को ब्लैक रिबन लगा कर काम करने का फैसला लिया है। बिहार डेंटल स्वास्थ्य सेवा संघ – NMOPS बिहार द्वारा घोषित ब्लैक रिबन डे का पुरजोर समर्थन करता है और संघ के सभी सदस्यों से 1 सितंबर 2022 को काला रिबन बांधकर ड्यूटी का आह्वान करता है।

आपको बता दें कि बिहार एनएमओपीएस के आह्वान पर प्रदेश के 15 से ज्यादा संगठनों का समर्थन 1 सितंबर को ब्लैक डे के लिए मिल चुका है। एनएमओपीएस ने दावा किया है कि कोई भी कर्मचारी प्रदेश में NPS से खुश नहीं है, वो चाहता है कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए OPS लागू हो। लिहाजा 1 सितंबर को सभी कर्मचारी एक साथ एक मंच पर NMOPS के बैनर तले हुंकार भरेंगे और सरकार तक OPS की मांग को पहुंचायेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...