जमुई । चकाई रेफरल अस्पताल प्रबंधक पर 10 हजार घूस लेने का आरोप है। आशा कार्यकर्ता से प्रबंधक उपेंद्र चौधरी का पैसे लेते वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। आशा कार्यकर्ता ने मामले में लिखित शिकायत भी डाक्टरों के जरिये रेफरल अस्पताल के प्रभारी को दी है। इधर वायरल वीडियो में पैसे लेने की जानकारी स्पष्ट हो रही है। आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने उम्र में अंतर को सुधार का आदेश आने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपनी उम्र के अंतर को सुधार कराना है। उसी सुधार के नाम पर अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को 10 हजार रूपये दिये थे।

वीडियो में अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी को ऑफिस के पीछे वाले कमरे में ले जाते हैं, जहां पर दोनों के बीच घूस की रकम का लेन देन होता है।

जो VIDEO वायरल हुआ है, उसमें आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को घूस के तौर पर नकद रुपया दे रही हैं। उपेंद्र चौधरी से वीडियो में पूछा जा रहा है कितने पैसे हैं. इस पर वहां मौजूद कोई दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि पैसे पूरे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...