पलामू अंकिता हत्याकांड के कातिलों को जल्द से जल्द सजा की मांग पलामू प्रमंडल के असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रमंडलीय कोर्डिनेटर ने की है। पलामू प्रमंडल के कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार सिंह ने अंकिता हत्याकांड मामले में आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग उत्तराखंड सरकार से की है। साथ ही उत्तराखंड सरकार से मामले की पूरी जांच सीबीआई से भी कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है, उत्तराखंड सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए की अंकिता हत्याकांड मामले की जांच में किसी भी तरीके की कोताही ना बरती जाए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है। लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महिला सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। लेकिन इसके विपरीत उनके पार्टी के सदस्य महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल है।उनके राज्य गुजरात में बलात्कार के आरोपियों को रिहा कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया की जिस रिजोर्ट में घटना हुई है वहां कोई वीआईपी आते जाते थे। सरकार 24 घंटे के भीतर उस वीआईपी का नाम उजागर करें। कांग्रेस पार्टी परिजनों से संपर्क में है जो भी मदद उन्हें चाहिए कांग्रेस पार्टी हरसंभव उपलब्ध कराएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...