पटना। …कहते थे लोकसभा का टिकट तो कुर्ते की जेब में है, लेकिन अब जब टिकट का ऐलान हुआ, तो टिकट ही पार्टी ने नहीं दिया…अब नेताजी कहते फिर रहे हैं कि जिस कुर्ते में टिकट था, वो कुर्ता ही चोरी हो गया है। दरअसल रविवार को जेडीयू ने लोकसभा की 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भागलपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर अजय मंडल को ही प्रत्याशी बनाया गया है।

गोपाल मंडल ने कहा कि हम पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं। जिसे टिकट मिलेगा, उसका प्रचार करेंगे। जिसके मुंह में बोली नहीं था, उसको टिकट दे दिया। हम बोलने वाले आदमी हैं। टिकट मिलना चाहिए था। नीतीश कुमार को लगा होगा कि हम इसको टिकट दे देंगे तो एक विधायक मेरा घट जाएगा, इसलिए हमको टिकट नहीं दिए।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा था कि यहां का टिकट मेरे पॉकेट में है। मैं ही यहां से जीत सकता हूं। वहीं अजय मंडल को टिकट के सवाल पर कहा था कि पांच साल तक जनता से भागते रहे हैं। उससे पहले पांच साल तक बुलो मंडल ने भागलपुर के लोगों को ठगा है। इसलिए अब उन्हें ही टिकट मिलेगा। अजय मंडल को बाइपास सर्जरी हुई है। छोटा भाई है। उसको समझा दिया है कि तुम विधानसभा लड़ना।

इधर भागलपुर से टिकट नहीं मिलने पर गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के सुर बदल गये हैं। गोपाल मंडल का कहना है कि कुर्ता के पॉकेट में टिकट था, कोई चोरी कर लिया।गोपाल मंडल ने कहा कि जिनको भी टिकट मिला है, उनका प्रचार करेंगे। अब हम अच्छे नहीं लगे। हो सकता है कुछ और पोस्ट मुख्यमंत्री जी हमको दें। चिंता मत कीजिए मंत्री बनेंगे। अब जब अजय मंडल को टिकट मिला है तो पार्टी ने कुछ सोचकर दिया होगा। हम उनका प्रचार करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...