झारखंड का चोर गैंग: दो किलो चांदी, चार बाइक सहित कई सामान चोर गैंग से बरामद, कई बड़ी चोरी की घटनाओं में रहा था शामिल
Jharkhand's thief gang: Two kilos of silver, four bikes and many other items recovered from the thief gang, who was involved in many major theft incidents.

Crime News: धनबाद पुलिस ने उस चोर गैंग को बेनकाब कर दिया है, जिसने हाल के दिनों कई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों के पास से 2 किलो चांदी के जेवर व सामान के अलावे चार बाइक को भी बरामद किया है। सरायढेला के न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स और प्लाई संसार फर्नीचर दुकान के साथ ही एक अन्य दुकान में चोरी की घटना में इसी गैंग का हाथ था। ये सभी आरोपी चोरी और लूट की अलग-अलग घटनाओं में पहले भी शामिल रहे है।
दरअसल चोरी की बढ़ी घटना को देखते हुए एक एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की, तो तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर के आधार पर चोर गैंग तक पहुंच गयी। पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब दो किलो चांदी के ज्वेलरी बरामद की है।
चोरों के पास से साथ ही फर्नीचर दुकान का सीसीटीवी डीवीआर भी पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही चोरी की दो बाइक भी आरोपियों के पास से बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर का रहने वाला रोहित कश्यप, सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के चिरागोड़ा निवासी पप्पू साव, धोबी घाट का रहने वाला राजीव कुमार पासवान और सरायढेला निवासी शेखर कुमार दास शामिल है।