16 लाख रुपये की चोरी का खुलासा…सीसीटीवी फुटेज में आया ड्राइवर का चेहरा, पुलिस की तलाश जारी
Theft of Rs 16 lakh revealed...Driver's face revealed in CCTV footage, police search continues

रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध मार्ग स्थित पैबल वे अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 905 में 16 लाख रुपये नकद की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी का आरोप कंपनी के ही ड्राइवर मनीष कुमार पर है, जो घटना के बाद से फरार है। पीड़ित प्रभजोत सिंह ने बुधवार को बरियातू थाने में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रभजोत सिंह, जो बोकारो स्पिरिट्स एंड एलाइड इंडस्ट्रीज प्रा. लि. में कार्यरत हैं, अपार्टमेंट के उसी फ्लैट में कंपनी के गेस्ट हाउस के तौर पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि 16 लाख रुपये नगद उन्होंने अलमारी में बहन की शादी के लिए सुरक्षित रखे थे। लेकिन 29 जुलाई को जब अलमारी खोली, तो पैसे गायब थे। हालाँकि 2.57 लाख रुपये के नोटों का एक बंडल वहीं पर मौजूद था।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
घटना की सूचना मिलते ही प्रभजोत ने अपने कुक रवि कुमार से जानकारी ली, जिसने बताया कि ड्राइवर मनीष 28 जुलाई की रात से ही लापता है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें मनीष फ्लैट से निकलते हुए और हाथ में एक जूते का डब्बा लिए हुए दिखाई दिया।
शक और गहरा होने पर पीड़ित ने ड्राइवर को कॉल किया। फोन रिंग तो हुआ लेकिन मनीष ने कॉल रिसीव नहीं किया। थोड़ी ही देर बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।
टेक्निकल सर्विलांस और छापेमारी जारी
बरियातू थाना पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से मनीष कुमार की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया है। आरोपी दिल्ली निवासी बताया जा रहा है। पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि चोरी के दिन मनीष ने कुक को पार्सल रिसीव करने के बहाने नीचे भेजा, ताकि वह अकेले फ्लैट में घुस सके। जब तक कुक वापस लौटा, मनीष वहां से निकल चुका था।
पुलिस की सख्ती बढ़ी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन के आधार पर ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।