झारखंड में शवों की चोरी: कब्र से अचानक गायब हो रहे हैं शव, इलाके में मच गया हड़कंप, आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य

झारखंड न्यूज़: अब तक तो आपने सोना चांदी और पैसों की चोरी जैसी बातें ही सुनी होगी, लेकिन झारखंड के धनबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि कब्र से शवों की चोरी हो गयी है। वो भी एक दो नहीं पूरे पांच शव कब्र से गायब हो गये हैं। कोई इसे शवों की चोरी की घटना बता रहा है, तो कोई इसे भूत-प्रेत की घटना बता रहा है। घटना धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र की विष्णुपुर जमुनिया नदी श्मशान घाट की है, जहां से शवों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
झारखंड में शवों की चोरी: श्मशान घाट में अलग-अलग जगह पर दफनाए गए कुल पांच शवों को किसी ने खोदकर चुरा लिया। हालांकि यह करतूत किस वजह से की गई या किसने की? इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर ग्रामीणों में इस कृत्य को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है। साथ ही साथ लोगों के बीच भय का भी माहौल है।
“सोना और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव…आज के लिए जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट”
ग्रामीणों के मुताबिक इस तरह की घटनाएं पहली बार क्षेत्र में हो रही है, जिससे लोगों का संदेह भी काफी गहरा रहा है। इस घटना की सूचना मिलती ही हरिहरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने श्मशान घाट की जांच की है और आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ की है।
झारखंड में शवों की चोरी: हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जिस तरह से शवों को कब्र से गायब किया गया है, उसे लेकर तरह-तरह की आशंकाएं है। कुछ लोग इसे किसी मानव अंक तस्करी गैंग की करतूत बता रहे हैं तो कोई इसे भूतों की घटना कह रहा है।
घटना की सूचना मिलती ही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले में जांच कर ही कुछ कह पाने की बात कह रही है। लेकिन, जिस तरह की वारदात हुई है उसने पूरे झारखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। आखिरकार शवों को कब्र से निकाल कर क्या किया गया? किसने निकाला? क्यों निकाला? इसे लेकर हर तरह सवाल और सस्पेंस बना हुआ है।