शिक्षिका की जायेगी नौकरी: स्कूल छोड़कर पति के लिए चुनाव प्रचार करना पड़ा महंगा, नौकरी से होगी छुट्टी, शिक्षिका बोली, धमकी मिल रही है…
Leaving school to campaign for her husband proved costly; she will be fired, the teacher said, she is receiving threats...

Election News : स्कूल छोड़कर पति के लिए चुनाव प्रचार करने वाली शिक्षिका पर गाज गिरने वाली है। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी कर दी है। जानकारी मिल रही है कि शिक्षिका का सस्पेंशन तय है। मामला बिहार के दानापुर का है। RJD उम्मीदवार रीतलाल यादव की पत्नी और सरकारी शिक्षिका रिंकू कुमारी पर सरकारी नौकरी में रहते हुए चुनाव प्रचार करने का गंभीर आरोप लगा है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और उनके निलंबन की सिफारिश की गई है।
राजद (RJD) प्रत्याशी और वर्तमान विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी पर सरकारी सेवा में रहते हुए अपने पति के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। रिंकू कुमारी फिलहाल खगौल क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका (हेडमास्टर) के पद पर कार्यरत हैं।
कैसे सामने आया मामला?
मामले का खुलासा तब हुआ जब अंचलाधिकारी (CO चंदन कुमार) ने खगौल थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में दावा किया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और कई स्क्रीनशॉट्स में रिंकू कुमारी लोगों से अपने पति के पक्ष में वोट करने की अपील करती नजर आ रही हैं।इन वायरल वीडियो को आधार बनाकर निर्वाचन आयोग ने प्रकरण का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।
एसडीओ ने की निलंबन की अनुशंसा
अनुमंडल अधिकारी (SDO दिव्या शक्ति) ने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रिंकू कुमारी के निलंबन की सिफारिश की है।अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि यदि जांच में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप प्रमाणित हुए, तो विभागीय सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक प्रशासनिक दंड भी तय किया जाएगा।
RJD की चुप्पी
आरोप गंभीर होने के बावजूद अब तक राजद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पार्टी फिलहाल इस विवाद पर सतर्क रुख अपनाए हुए है।रिंकू कुमारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा:“मेरे घर पर बार-बार पुलिस आती है और मुझ पर गलत आरोप लगाती है। मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। यहां तक कि मेरे बच्चों तक को डराया जा रहा है कि उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि यह सब राजनीतिक दबाव में किया जा रहा है और उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है।








