छात्रा को लेकर शिक्षक हो गया गायब, परिजनों की शिकायत पर मामला हुआ दर्ज, इधर छात्राओं ने…

जहानाबाद। शिक्षक पर छात्रा को भगा ले जाने के मामले में FIR दर्ज की गयी है। मामला जहानाबाद का है, जहां महिला ने मदरसा शिक्षक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। नगर थाना क्षेत्र के शेख आलम चक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बेटी को 7 दिसंबर को गायब कर देने का आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक बेटी 7 तारीख को घर से पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था।

इधर मदरसा शिक्षक ने फोन कर छात्रा के परिजनों को बताया कि उनकी बेटी भागलपुर में है। छात्रा हर दिन मदरसा जाती थी, इसी दौरान छात्रा गाय हो गयी, वहीं उसी दिन से शिक्षक भी मदरसा से गायब था। परिजनों का आरोप था कि शिक्षक मेरी बेटी को वह बहला फुसलाकर कर गायब कर दिया है। इस सिलसिले में नगर थाने में मदरसा के शिक्षक पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

इधर कई छात्राएं मौलवी हकीम साहब के समर्थन में उतर गयी है। मदरसा में पढ़ने वाले छात्राओं को इस बात की जानकारी लगी कि तो शिक्षक पर प्राथमिक की दर्ज की गई है, तो सभी डीएम कार्यालय पहुंच गयी और शिक्षक के बचाव में उतर गयी। छात्राओं ने इस मामले में जांच की मांग की है।

Related Articles