गिरिडीह। धनबाद पुलिस को एक ऐसे शातिर शिक्षक की तलाश है, जो बाइक चोरी गिरोह का सरगना है। शिक्षक के इस चोर गैंग ने अब तक दर्जनों बाइक को पार कर ठिकाने लगा दिये है। पुलिस को इस शातिर मास्टर की लंबे समय से तलाश कर रही। जानकारी मिली है कि धनबाद से चुराई गई मोटरसाइकिल को शातिर मास्टर के गैंग के लोग देवघर, मधुपुर, जामताड़ा में लेकर जाकर बेचते हैं।
धनबाद पुलिस इससे पहले भी कई बाइक को पुलिस ने गिरिडीह, जामताड़ा तथा मधुपुर से बरामद कर चुकी है। लाख रुपये तक की बाइक को गैंग के लोग 20 से 25 हजार रुपये में बेच देते हैं। जानकारी के मुताबिक शिक्षक गिरिडीह के एक प्राइवेट स्कूल का शिक्षक है। जो बाइक चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड है। पुलिस के मुताबिक ये शातिर गुरूजी न केवल गिरिडीह में चोरी की बाइक का हेराफेरी करता है, बल्कि उसके नेटवर्क के लोग देवघर, दुमका समेत कई जिले में फैले हैं। पुलिस चोरों के इस गिरोह के मास्टरमाइंड शिक्षक को काफी लंबे समय से तलाश रही है।

सरायढेला पुलिस के मुताबिक कई बार भी इस मास्टर के बारे में सूचना मिली थी, जिसे पकड़ने के लिए टीम गयी थी। लेकिन वो मौका देखकर भाग निकला। इस चोर गैंग के पास से पुलिस ने पहले चोरी की दो बाइक भी बरामद की थी। बरामद बाइक सरायढेला और धनबाद थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। खबर मिली है कि धनबाद से चुराई गई बाइक देवघर और मधुपुर में ये अपराधी बेचते थे। मास्टर के हाथ आने के बाद कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...