हैरान करने वाला मामला! भीख मांग कर गुजारा करती थी महिला,पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का नजारा देख उड़ गए होश

हैरान करने वाला मामला! भीख मांग कर गुजारा करती थी महिला,पुलिस ने मारा छापा तो अंदर का नजारा देख उड़ गए होश

बिहार के मुज्जफरपुर के करजा थाना क्षेत्र मरवन भोज गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गांव की एक महिला नीलम देवी सड़कों पर भीख मांगती थी और झोपड़ी में रहती थी. पुलिस ने शक के आधार पर महिला की झोपड़ी में छापेमारी की.भिखारी महिला के घर से इतनी संपत्ति मिली कि पुलिस भी दंग रह गई. आइये विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया हैं. पुलिस में एक भिखारी महिला के घर पर छापेमारी की. भिखारी महिला के घर से इतनी संपत्ति मिली कि पुलिस भी दंग रह गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र मरवन भोज गांव का है. महिला के घर से कई विदेशी सिक्का, चांदी के गहने, जेवर, एक दर्जन मोबाइल फोन और और मंहगी बाइक मिली. सभी को जब्त करते हुए पुलिस ने ने महिला को गिरफ्तार कर लिया

दरअसल, एक चोरी की बाइक खोजने के क्रम में पुलिस भीख मांगने वाली महिला की झोपड़ी तक पहुंच गई. बाद में महिला के घर छापेमारी की तो कई मोबाइल और लाखों की ज्वेलरी जब्त हुई. उसके घर से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई. गिरफ्तार महिला मड़वन भोज निवासी बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी बताई जा रही है. वह घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करती थी.

पुलिस छापेमारी में उसके घर से कई कंपनी के 12 स्मार्ट फोन, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी-कुवैत की चांदी के सिक्के, सोने का हनुमानी, चैन के अलावा लाखों के जेवरात बरामद किया गया है. इसको लेकर करजा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर करजा थाने में महिला नीलम देवी और उसके दामाद सरैंया थाना क्षेत्र निवासी चुटुक लाल को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है.

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की कई सामग्री महिला ने अपने घर में छुपाकर रखी हुई है.सूचना के तुरंत बाद छापेमारी की गई. उसके घर से चांदी जैसा दिखने वाला जेवरात करीब आधा किलो बरामद किया गया है. सोने का चैन और महंगी बाइक भी बरामद किया गया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. महिला को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया, ‘पुलिस महंगी बाइको को खोजते-खोजते भीख मांगने वाली महिला की झोपड़ी तक पहुंची थी. तलाशी में विदेशी चांदी, 12 मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं. महिला गांव में घूमकर मच्छरदानी भी बेचती थी. महिला का कहना है कि सोने-चांदी के सामान उसके दामाद का है. स्पोर्ट्स बाइक भी दामाद की है. दामाद की पहचान बखरी निवासी चुकुट लाल के रूप में हुई है. वह अभी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

Dogecoin Price Prediction: A DOGE Rally to $15 Would Shock the Market, But This Crypto at $0.20 Would Still Beat It

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *