स्कूल में तिलक लगाकर पहुंचे छात्र को आने से किया मना, धार्मिक संगठनों के हंगामे के बाद स्कूल आया बैकफुट पर

रांची। बच्चा स्कूल तिलक लगाकर पहुंचा, तो स्कूल प्रबंधन ने उसे रोक दिया। मामले में स्कूल में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। मामला राजधानी रांची के चुटिया स्थित सेवन डे स्कूल का है। स्कूल में ये अजीबो गरीब पाबंदी का मसला तब सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही धनबाद में बिंदी लगाकर आने पर छात्रा को स्कूल में अपमानित किया गया, जिसके बाद स्कूल से घर लौटी छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।

इधर चुटिया स्थित सेवन डे स्कूल के टीचरों के इस आदेश की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को हुई, स्कूल पहुंचकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें और विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने लिखित अनुमति दी। स्कूल प्रबंधन के मुहर के साथ पत्र जारी किया गया। इस पत्र में लिखा हुआ है कि छात्रों को तिलक लगाकर स्कूल आने की अनुमति दी जाती है।

ऐसा सावन को देखकर दिया जा रहा है। तिलक लगाकर आने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। वहीं प्रबंधन ने आगे इस तरह की घटना नहीं दोहराने और छात्र के एकेडमिक पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ने की बात कही।शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने हिन्दु देवी-देवताओं के ऊपर कई तरह की अभद्र टिप्पणी। संगठन के लोगों ने कहा कि आने वाने दिनों में अगर स्कूल से इस तरह की शिकायत मिलती है तो फिर स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।

Related Articles