मंदिर में मची भगदड़ : मनसा देवी मंदिर में करंट की अफवाह पर मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 से ज्यादा घायल, मुख्यमंत्री ने कहा…
Stampede in the temple: Stampede in Mansa Devi temple due to rumor of electric shock, 6 devotees died, more than 29 injured, Chief Minister said...

Mandir Bhagdad : सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है। रविवार को मंदिर में इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गयी। घटा में 6 श्रद्धालुओं की जान चली गयी। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ जमा होने भगदड़ मच गई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीढ़ियों वाले रास्ते पर ये घटना हुई है। आशंका है कि सीढ़ियों में करंट उतर आता था, जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, हालांकि, गढ़वाल के डीसी विनय कुमार ने आजतक से खास बातचीत करते हुए करंट वाली बात को खारिज कर दिया है।
प्रसासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 29 लोग जख्मी हो गए। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि मंदिर के मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई।
वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि मंदिर परिसर में सीढ़ियों में करंट लगने की अफवाह के बाद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
घटना को लेकर सीएम धामी ने दुख जताया है। मनसा देवी हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं.