SP आफिस के अकाउंटेंट को आजीवन कारावास की सजा, आफिस की महिला कर्मचारी को शादी का झांसा देकर किया था…
SP office accountant sentenced to life imprisonment, he deceived a female employee of the office by promising to marry her...

Jharkhand Court News : शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले पुलिसकर्मी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। आरोपी पुलिसकर्मी पर आरोप था कि उन्होंने शादी का झांसा देकर महिला सहकर्मी के साथ यौन शोषण किया। पूरा मामला कोडरमा जिले का है, जहां अदालतों ने गुरुवार को ये फैसला सुनाया।
आरोप है कि एसपी कार्यालय में कार्यरत अकाउंटेंट अभिमन्यु कुमार को यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय चौधरी की अदालत ने सत्रवाद संख्या 02/24 में सुनवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अभियोजन के अनुसार, अभिमन्यु कुमार पर आरोप था कि उन्होंने उसी विभाग में कार्यरत एक महिला सहकर्मी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गए। महिला ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद मामले का पर्यवेक्षण तत्कालीन एसडीपीओ स्तर पर किया गया।
अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभारी लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने प्रभावी पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को दोषी ठहराया गया। अदालत अब 16 सितंबर को सजा के निर्धारण पर सुनवाई करेगी। इस फैसले ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।