नयी दिल्ली । हर हर शंभू गाना गाकर चर्चाओं में आयी फरमानी नाज का असली राज खुल गया है। फरमानी नाज के यूट्यूब एकाउंट से हर हर शंभू गाना हटा दिया गया है। दरअसल जिस गाने को गाकर फरमानी नाज रातों रात स्टार बन गयी थी, वो गाना उड़ीसा के जीतू शर्मा ने लिखा था। इस गाने को अभिलिप्सा पांडेय ने गाया था। जीतू का कहना है कि फरमानी नाज के गाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनका गाने को लेकर क्रेडिट नहीं दिया जाना, बहुत दुखदायी है।

इधर सावन में फरमानी का हर हर शंभू गाना हर किसी की जुबान पर था। लोगों को ये गाना इतना पसंद आया कि उस गाने को सोशल मीडिया में लाखों व्यूज मिलने लगे। फरमानी को इसके लिये कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों से धमकी भी मिली, लेकिन वो बिना डरे अपना काम करती रहीं. असल में बात ऐसी है कि जिस गाने को लेकर फरमानी को इतनी लोकप्रियता मिली. वो गाना उनका ओरिजनल नहीं है.

हालांकि फरमानी को भी ये बातें पता थी, कि जिस गाने से उन्हें इतनी शोहरत मिल रही है, दरअसल वो उसका आरिजनल नहीं है, बावजूद उन्होंने इस बार क्रेडिट देना भी गंवारा नहीं समझा। हर हर शंभू के ओरिजनल राइटर जीतू शर्मा ओडिशा के रहने वाले हैं. उनके पिता सब्जी की दुकान लगा कर घर चलाते हैं. बचपन से ही उन्हें गाने का काफी शौक रहा. यही वजह थी कि उन्होंने 2014 में यूट्यूब चैनल शुरू किया और अपने गुरू आकाश के साथ गाने बनाने लगे. वहीं जब फरमानी नाज ने उनका गाना गाकर लोकप्रियता पाई और क्रेडिट भी नहीं दिया, तो उन्हें काफी बुरा लगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...