रांची : ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ठाकुरगांव थाना क्षेत्र स्थित बगदा घाटी के जंगल से बरामद शव ममता देवी, दो बच्चे आर्यन और यशराज की हत्या में महिला के ससुर कमल राम, पति विजेद्र राम, सास कोशिला देवी और छोटी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शुक्रवार को प्रेस काफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करेगी. आरोपी ससुर ने ही पत्नी और छोटी बहू के साथ मिलकर ममता देवी और उसके दोनो बच्चों की हत्या की थी. अवैध संबंध की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया.

आरोप है कि विजेद्र राम का पड़ोसी शंकर साहू से ममता देवी का अवैध संबंध था. शंकर साहू पड़ोसी होने के नाते विजेद्र का घर आना जाना करता था. विजेद्र राम और ममता की शादी करीब दस वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद ममता जब ठाकुरगांव स्थित ससुराल में रहने लगी तो शंकर और ममता के बीच जान पहचान हो गया. वही विजेद्र राम मुंबई में नौकरी करता था. शंकर और ममता के बीच जान पहचान अवैध संबंध तक पहुंच गया. इसकी भनक ममता देवी के पति सहित ससुराल के अन्य लोगों को लगी।

बीते 2 अप्रैल को ममता घर से निकली दूसरे दिन देर रात घर लौटी. इस बात को लेकर विवाद हो गया. इसी क्रम में ससुराल के लोगों ने ममता देवी का गला दबाकर हत्या कर दिया. हो हल्ला सुनकर दोनो बच्चे जग गये, और चिल्लाने लगे. तो , दोनो बच्चो की हत्या गला दबाकर कर दी.

पति ने दर्ज कराया था, गुमशुदगी का मामला

पुलिस को पुछताछ में ममता देवी के ससुर ने बताया कि माहिला के अवैध संबंध की जानकारी विजेद्र को भी थी. नासिक से फोन कर विजेद्र ने हत्या की बात कही थी. 4 अप्रैल को विजेद्र नासिक से घर पहुंचा था. इसके बाद पत्नी बच्चो के गुमशुदगी का मामला बासल थाना में दर्ज कराया था. ममता देवी और शंकर के बीच अवैध संबंध को लेकर पहले भी विवाद हुआ था. इसको लेकर पांच वर्ष पूर्व शंकर साहु को ममता देवी से अलग रहने के लिये कहा गया था. हालांकि कुछ दिन बाद दोनो के बीच बातचीत शुरु हो गई. इसको लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था।

घटना को अंजाम देने के बाद हॉस्पीटल में भर्ती हो गया ससुर

3 अप्रैल की रात ममता देवी उसके दोनो बच्चो की हत्या के बाद बाइक से तीनों शव को बगदा घाटी स्थित जंगल ले जाकर केरोसिन डालकर जला दिया. इससे पहले चाकू से हमला किया गया. हालांकि शव पूरी तरह से जल नही सका था. वही ममता देवी के ससुर कमल राम को बचने के लिये एक नर्सिंग होम में भर्ती हो गया. कमल राम पैर में चोट लगने की बात कहकर नर्सिग होम में भर्ती हुआ था. हालांकि पुलिस आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आशंका है कि कमल राम को घटनास्थल पर चोट लगी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...