सिपाही का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, कार के अंदर अश्लील स्थिति में था, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

Objectionable video of constable with woman went viral, he was in obscene position inside the car, suspended after video went viral

Police Constable News: पुलिस कांस्टेबल का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कार में वो महिला के साथ अंतरंग स्थिति में था। करीब एक मिनट के वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग में हड़कंप है। इधर अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

 

मामला राजस्थान के सांचौर के सरवाना थाना के डूंगरी चौकी का है, जहां पोस्टेड एक कॉन्स्टेबल के आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं। बाड़मेर के गुड़ामालानी में ग्रामीणों ने उस वक्त बनाया जब कॉन्स्टेबल महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था।

 

कॉन्स्टेबल सफेद रंग की कार में परिचित विवाहिता के साथ गुड़ामालानी (बाड़मेर) में पकड़ा गया था। रात में सुनसान जगह कार देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे। जहां कॉन्स्टेबल महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में था। दो वीडियो सामने आये हैं। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि इसमें कार से बाहर निकल कर कॉन्स्टेबल वीडियो बना रहे लोगों से बात करता दिख रहा है।

 

इसके बाद कुछ लोग दरवाजा खोलते हैं। अंदर एक महिला कपड़े पहनने की कोशिश करते दिखती है। ग्रामीण उसके कपड़े खींचते हैं। गाली-गलौज करते हैं। कॉन्स्टेबल महिला को बार-बार कपड़ों से ढंकने की कोशिश करता है। दूसरा वीडियो 1 मिनट 15 सेकेंड का है। इसमें महिला कार में कपड़े पहनने की कोशिश कर रही है।

Related Articles