झारखंड: नक्सलियों की प्लानिंग को जवानों ने किया ध्वस्त, तीन नक्सल बंकर व आईईडी किया बरामद

Jharkhand: Soldiers destroyed the planning of Naxalites, recovered three Naxal bunkers and IED

Naxal News : रामनवमी के ठीक पहले नक्सलियों के मंसूबों को जवानों ने नाकाम कर दिया है। रुटिन सर्चिंग पर निकले जवानों ने जराईकेला थाना के वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की।

 

 

नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पूर्व में लगाए गए 1 IED (Improvised Explosive Device) को बरामद किया गया। बम निरोधक दस्ता के माध्यम से इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

 

 

यही नहीं जवानों ने तीन नक्सल बंकर/डम्प भी ध्वस्त किए, जिनसे विभिन्न दैनिक उपयोग की सामग्रियों और अन्य सामग्री का जखीरा बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे इलाके में आतंक फैलाने वाले तत्वों को मजबूत संदेश दिया गया है।

 

 

सुरक्षा बलों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

 

आपको बता दें कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प केंद्र सरकार ले चुकी है। पिछले दिनों गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मुद्दे पर समीक्षा बैठक कर एक बार फिर अपने संकल्पों को दोहराया है।

Related Articles