बेतिया। जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला बिहार के बेतिया का है। नरकटियागंज स्थित 44वीं बटालियन भिखना ठोरी बीओपी में पदस्थ एसएसबी जवान ने अपनी ही रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान का नाम जगदीश बतनी है, जो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिला अंतर्गत पोलिसा रांची गांव का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान अभी हाल ही में वह अपने घर से आया हुआ था। उसकी मां बीमार है, उसकी स्थिति चिंताजनक है। जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि एसएसबी जवान के आत्महत्या किए जाने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो बैरक में सभी जवान दौड़कर पहुंच गए. जवानों ने देखा कि कांस्टेबल जगदीश बतनी खून से लथपथ पड़ा है. कांस्टेबल को गोली गर्दन में लगी थी और सिर के तरफ से निकल गई थी। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया. इस मामले में सहोदरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जवान का पोस्टमार्टम कराकर शव को जवान के घर भेज दिया गया है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...