सिमडेगा: जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात सुमित्रा देवी को घर में सांप ने काट लिया था। अपने घर में सो रही थी। इसी क्रम में एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।

बताया जा रहा है कि समय पर अस्पताल का गेट नहीं खुला और बाहर सर्पदंश पीड़िता इलाज के अभाव में मर गई। प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि गार्ड की गलती है।

मामला सिमडेगा जिला के बानो थानाक्षेत्र अंतर्गत पाड़ो बादलूम गांव का है। गांव की सुमित्रा देवी को जहरीले सांप ने काट लिया था। उनको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल का गेट बंद था। परिजन मरीज को लेकर इंतजार करते रहे और गेट खुलने में विलंब होता गया। आखिरकार मरीज की मौत हो गई।

सीएचसी प्रभारी डॉ. एसके रवि का कहना है कि गार्ड की गलती की वजह से ऐसी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद गार्ड खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ रवि ने बताया कि अस्पताल में 27 पीस एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है। इधर, घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि समय पर इलाज हो जाता तो जान बच सकती थी। लेकिन लापरवाह सिस्टम ने महिला की जान ले ली।

वहीं, सीएस डॉ नवल कुमार ने कहा कि अस्पताल का गेट बंद रखना गंभीर मामला है। वह मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने जिले के सभी सीएससी, पीएससी व अस्पताल प्रबंधन से 24 घंटे अस्पताल का गेट खुला रखने का निर्देश दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...