जिस तस्कर की पुलिस को थी डेढ़ साल से तलाश…वो महाकुंभ में डुबकी लगाते मिला, पूरी फिल्मी है ये कहानी..पढ़िए पूरी खबर…

जिस तस्कर की पुलिस को थी डेढ़ साल से तलाश…वो महाकुंभ में डुबकी लगाते मिला, पूरी फिल्मी है ये कहानी..पढ़िए पूरी खबर…

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। महाकुंभ के शुरूआत से लेकर अब तक पवित्र संगम में करीब 10 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है। महाकुंभ का हिस्सा बनने रोजोना देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं।

इसी बीच महाकुंभ के संगम में श्रद्धालुओं और आम लोगों की तरह डुबकी लगाने के लिए रविवार को एक शराब तस्कर प्रयागराज पहुंचा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जुलाई 2023 से शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे तस्कर प्रवेश यादव को प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डेढ़ साल से चल रहा था फरार

इस मामले की जानकारी देते हुए भदोही के पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किया गया प्रवेश यादव राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से फरार था। 29 जुलाई 2023 को नेशनल हाईवे-19 पर वाहनों की चेकिंग के दौरान अलवर से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही मिलावटी शराब बरामद की गई थी। इस दौरान भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र से प्रदीप यादव और राज दोमोलिया को गिरफ्तार किया गया, लेकिन प्रवेश यादव मौके से भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने आरोप लगाया कि सभी आरोपी अलवर जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से बिहार में अवैध शराब तस्करी में शामिल थे।

पुलिस की कड़ी निगरानी आई काम

पुलिस ने बताया कि प्रवेश यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और मिलावटी शराब से संबंधित धाराएं शामिल हैं। आरोपियों पर 419 (रूप धारण करके धोखाधड़ी करना), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग करना), 272 (खाद्य या पेय में मिलावट करना), 273 (हानिकारक खाद्य या पेय की बिक्री), 207 (निष्पादन में संपत्ति की जब्ती से धोखाधड़ी) के अलावा आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रवेश यादव, संगम में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे था, लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मॉडर्न look में launch हुई जवान छोरो का दिल धड़काने ब्रांडेड फीचर्स वाली New Yamaha MT-15 bike

Related Articles