रांची । दिल्ली पुलिस ने पिठौरिया थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान नकली नोट के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद तसुबर और मुन्ना के रूप में की गई है ।बता दें दिल्ली पुलिस मौलाना नामक व्यक्ति को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था ।इनकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस पिठोरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची और वहां से आरोपी के पास से 3 .97 लाख नकली नोट बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने यह बताया है कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के ही मुन्ना नमक आरोपी नोट उपलब्ध करवाता था ।इसके बाद दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुन्ना जेरोक्स की दुकान चलाता है। इसी से नकली नोट भी बनाता है। मुन्ना रंगीन फोटो स्टेट मशीन से नोट छापता है । पेपर कटर, ब्लेड स्किल की मदद से कटिंग करके हुबहू असली की तरह तैयार कर लेता है । इसमें प्रयोग होने वाला सारा सामान वहां मौजूद है।

मोहम्मद तसुवर की गिरफ्तारी की भनक लगते ही पिठोरिया थाना में दुकान से जेरॉक्स मशीन सहित अन्य सामान चोरी होने को लेकर प्राथमिकी का आवेदन दिया था । पुलिस ने जब छानबीन शुरू की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया। हालांकि पिठोरिया थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा कर मामले को शांत करवा दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...