दारोगा की शर्मनाक हरकत, रेप पीड़िता को भेजा मैसेज, ‘बाबू तुम्हें मरने नहीं दूंगा, मिलना चाहता हूं’, SP ने दिये जांच के आदेश
Shameful act of the inspector, sent a message to the rape victim, 'Babu, I will not let you die, I want to meet you', SP ordered an investigation

Police News: ‘नहीं बाबू तुम्हें नहीं मरने दूंगा…बाबू एक बार मिलना चाहता हूं…।ठरकी दारोगा की करतूत ने पुलिस महकमें को शर्मिंदा कर दियाह । अब इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश दिये हैं। पीड़िता ने दारोगा पर बार-बार फोन व अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने सीओ मिलक को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
दारोगा ने लड़की को मैसेज लिखा कि जब मेरा साथ है तो कोई कुछ नहीं कर सकता। दरअसल लड़की पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर थाने गई थी। इसी दौरान दारोगा ने उसका नंबर ले लिया और फिर अपने मोबाइल फोन से लड़की को मैसेज किया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि थाना कैमरी के ग्राम स्वार खुर्द हालिया निवासी ग्राम नवदिया अनस और उसके भाई हदीस ने उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया था।
थाने में शिकायत न होने पर उसने आइजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई।शनिवार को उसके पास एक दारोगा का फोन आया और उसने कोतवाली आने के लिए कहा। दूसरे दिन यानी रविवार को वह बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। दारोगा बेटी को अकेले में ले गया। वहां पूछताछ के दौरान विवेचना का हवाला देते हुए बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया।
उसने कहा कि तुम दोनों घर चले जाओ। दूसरे पक्ष को थाने बुलाएंगे तब आ जाना। रात को बेटी के मोबाइल फोन के वाट्सएप पर दारोगा ने वीडियो काल की। आरोप है कि उसने कहा कि एक बार अकेले में मेरे साथ चलना होगा। सब कुछ सही कर दूंगा। इस पर उसकी बेटी ने फोन काट दिया। इसके बाद दारोगा की कई वाट्सएप काल आईं लेकिन, बेटी ने रिसीव नहीं किया।
आरोप है कि इसके बाद दारोगा ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए अश्लील मैसेज भेजे। पुत्री ने जब मां को पूरी बात बताई तो वह उसे लेकर कोतवाली गई। वहां उसके सामने दारोगा ने पुत्री से अश्लील बातें करना शुरू कर दिया।कहा कि जब तक मुझे खुश नहीं करोगे तब तक तुम्हारा मुकदमा नहीं लिखा जाएगा।
विरोध करने पर डांटकर भगा दिया। इसके बाद महिला ने सुबूत के तौर पर वाट्सएप के स्क्रीनशाट प्रार्थना पत्र में संलग्न किए और मामले की शिकायत एसपी से की। जिसके बाद एसपी ने सीओ मिलक आरएस परिहार को मामले की जांच सौंपी है।