झारखंड : हत्याकांड का सनसनीखेज फैसला…मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर और बेटे राहुल कुजूर समेत तीन को उम्रकैद की सजा, जानें क्या थी हत्या की वजह

Sensational verdict in murder case... Three people including main accused W Kujur and son Rahul Kujur sentenced to life imprisonment, find out the reason behind the murder.

Ranchi: बहुचर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में अपर न्याययुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर, उसके बेटे राहुल कुजूर और शूटर काविश अदमन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों दोषियों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में सभी को छह-छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
मुख्य आरोपी की पत्नी और गवाह को राहत

कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में डब्लू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजूर और सरकारी गवाह बने मुनावर अफाक को बरी कर दिया है। मुनावर अफाक को पहले आरोपी बनाया गया था, लेकिन बाद में वह सरकारी गवाह (इंप्रूवर) बन गया और मुख्य आरोपियों के खिलाफ अहम गवाही दी। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में FSL रिपोर्ट सहित ठोस साक्ष्य पेश किए। मामले की सुनवाई के दौरान केस के आईओ (इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर), एक इंप्रूवर समेत कुल 30 गवाहों का बयान दर्ज कराया गया।

 30 मई 2022 को हत्या

30 मई 2022 की रात रांची के रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के पास कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें पांच गोलियां मारी थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद डब्लू कुजूर, राहुल कुजूर और अन्य आरोपी कोलकाता होते हुए दिल्ली भाग गए थे।

दिल्ली से हुई थी गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस को सूचना दी थी। बाद में सुखदेवनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को रांची लाकर जेल भेजा। इस मामले में सुखदेव नगर थाना कांड संख्या 238/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हत्या की वजह बना प्रेम विवाह

कमल भूषण और डब्लू कुजूर जमीन कारोबारी थे और साथ मिलकर काम करते थे। लेकिन जून 2021 में कमल भूषण की बेटी यामिनी ने डब्लू कुजूर के बेटे राहुल कुजूर से प्रेम विवाह कर लिया, जिससे कमल भूषण नाराज हो गया। इसके बाद दोनों व्यापारिक साझेदारों के बीच तनाव और दुश्मनी बढ़ गई, जो अंततः हत्या का कारण बनी।

तीन चार्जशीट और आठ आरोपी

पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें डब्लू कुजूर का भाई छोटू कुजूर भी शामिल है। सुखदेवनगर थाना पुलिस ने इस केस में तीन अलग-अलग चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।

Related Articles