भीषण गरमी बना जानलेवा, मां-बेटे सहित 10 लोगों की अब तक गयी जान, कई लोग हैं अस्पताल में भर्ती

जयपुर। भीषण गर्मी अब जानलेवा हो चुकी । गरमी की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कईयों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। बीते दो दिन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 10 लोग लू और गर्मी के कारण दम तोड़ चुके हैं। मई के आखिरी सप्ताह से पहले ही पारा 50 डिग्री के करीब है। नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। इससे पहले ही प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है।

आज भी गर्मी के कारण पाली में एक मां और बेटे की मौत हो गई। बाड़मेर, जालोर समेत पाकिस्तान की सीमा से लगते तमाम जिले भयंकर लू की चपेट में हैं। भीषण गर्मी का असर अब फैक्ट्रियों के कामों पर भी पड़ रहा है। बालोतरा की 700 कपड़ा फैक्ट्रियों में आज से आधे दिन ही काम होगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी के इस प्रकोप से अगले कुछ दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 25 से 27 मई तक राजस्थान का 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा। इस दौरान अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो सकता है। वहीं, प्रदेश में सफाई कर्मचारियों अब केवल सुबह 5 से 10 बजे तक काम करेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story